Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 22 Nov 2021 8:14 pm IST


जिलाधिकारी ने सुनी उद्योगों से संबंधित समस्याएं


हरिद्वार। जिलाधिकारी  विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में उद्योग मित्र समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी को सर्वप्रथम महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता ने भगवानपुर इण्डस्ट्रियल एरिया, से सम्बन्धित बिन्दु-रायपुर लकेशरी औद्योगिक क्षेत्र की पानी की निकासी के सम्बन्ध में बताया कि इस प्रकरण में अधिशासी अभियन्ता रूड़की द्वारा लकेश्वर में इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन के साथ बैठक एवं निरीक्षण करने के पश्चात शासन को एक प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मेरी तरफ से भी शासन को एक पत्र प्रेषित किया जाये। शिवगंगा औद्योगिक आस्थान लकेशरी भगवानपुर में औद्योगिक आस्थान के प्रमोटर द्वारा अवस्थापना सुविधाओं के विकास एवं रख-रखाव का कार्य पूर्ण नहीं किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा हुई। इस पर प्रमोटर्स शिवगंगा इण्डस्ट्रियल इस्टेट भगवानपुर ने जिलाधिकारी को बताया कि भगवानपुर एसोसिएट से वार्ता करके लगभग दो माह में कार्य पूर्ण कर दिया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने नेशनल हाईवे अथारिटी के अधिकारियों से ग्राम रायपुर में ग्राम चैली तक नाले के निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी ली।  जिलाधिकारी ने अधिकारियों से औद्योगिक आस्थान रामनगर एवं सलेमपुर राजपुताना रूड़की की सड़कों आदि के सम्बन्ध में पूछा तो सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा अध्ययन कर विभिन्न नगरों का ड्रेनेज प्लान तैयार किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार, सीटीओ, श्रीमती नीतू भण्डारी, एस0डी0एम0 भगवानपुर श्री बृजेश कुमार तिवारी, ए0एस0डी0एम0 श्री विजय नाथ शुक्ल, चयेरमैन सिडकुल एसोसिएशन श्री हरेन्द्र गर्ग, ए0एस0ओ0 डाॅ0 अजीत सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर डाॅ0 मीनाक्षी मित्तल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकागण एवं औद्योगिक क्षेत्र के पदाधिकारीगण उपस्थत थे।