Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Jul 2023 11:57 am IST


शिवभक्तों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की पुष्प वर्षा, फूल माला पहनाकर किया स्वागत


हरिद्वार जनपद के रुड़की में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देखने को मिली है. दरअसल, उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति और ऑल इंडिया सूफी संत परिषद की ओर से हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे कांवड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा और फूल मालाएं पहनाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा स्वागत किया गया है. वहीं इस कार्य की सभी लोगों ने सराहना की है.इस दौरान सूफी रशीद अहमद फरीदी ने कहा कि ये हम सब मुस्लिम समुदाय के लोगों का कर्तव्य है कि अपने हमवतन हिन्दू भाइयों का हम स्वागत करें, क्योंकि वे हमारे मेहमान हैं. सूफी मरगूब फरीदी ने कहा कि चाहे ईद का अवसर हो या पिरान कलियर उर्स मेला हो हमारे हिन्दू भाई मुस्लिम भाइयों का स्वागत और सेवा करते हैं, जो हमारी मिली जुली संस्कृति का प्रतीक है. इस मौके पर सलमान फरीदी ने कहा कि समिति की ओर से पिछले कई सालों से कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया जाता है.