Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Oct 2022 5:00 pm IST

नेशनल

वायुसेना दिवस पर सुखना लेक पर शुरू हुआ एयर शो, चिनूक के करतब देख रोमांचित हुए लोग


देशभर में आज वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है। वहीं पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर वायुसेना दिवस की बधाई दी। 

कैप्टन ने लिखा कि, भारतीय वायु सेना दिवस के अवसर पर आइए हम अपने वायु योद्धाओं को धन्यवाद दें जो हमारे आसमान की रक्षा करते हैं और हमारी सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। सभी को 90वें भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं।

वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भारतीय वायु सेना दिवस पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया-इस अवसर पर देश और वायु सेना में जनहित में अपनी सेवाएं देने वाले वीर जवानों को बहुत-बहुत बधाई... देशवासियों को राष्ट्रविरोधी ताकतों और प्राकृतिक आपदाओं से बचाने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाले वीर जवानों की वीरता और साहस को मैं सलाम करता हूं।

बता दें कि, सुखना लेक पर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक एयर शो में भारतीय विमान करतब दिखाएंगे। इसमें 80 से अधिक विमान हिस्सा लेंगे। इसमें राफेल, चिनूक, तेजस, जगुआर, मिग -29 और मिराज-2000 समेत लड़ाकू विमान अपनी कलाबाजियों से लोगों में रोमांच और जोश भरेंगे।

वहीं सुखना लेक पर एयरशो शुरू हो गया है। लोग चिनूक के करतब देखकर रोमांचित हो गए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कुछ ही देर में सुखना लेक पहुंचेंगी।