Read in App


• Thu, 21 Sep 2023 11:05 am IST


हरिद्वार में डेंगू की रोकधाम को बड़ा फैसला, इतने केस मिले तो घोषित होगा Dengue Hotspot...


हरिद्वार : हरिद्वार में डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने डेंगू के खात्मे pको समेकित प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया। सभी स्थानीय निकायों को निर्देशित किया कि डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण को वे अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं फागिंग के साथ ही जन सहभागिता बढ़ाए जाने के लिए जनप्रतिनिधियों, वार्ड पार्षदों, ग्राम प्रधानों का भी सहयोग लेना सुनिश्चित करें।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शहर के जिन मोहल्ले, कालोनी, बस्ती में डेंगू के पांच से अधिक मामले पाए जाएंगे, वहां नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं संबंधित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी उस क्षेत्र का स्वयं भ्रमण करेंगे। उस क्षेत्र को डेंगू हाटस्पाट क्षेत्र घोषित करते व्यापक लार्वानाशी स्प्रे एवं फागिंग कराई जाएगी। साथ ही जन-जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा।