Read in App


• Mon, 8 Feb 2021 1:10 pm IST


9 महीनों में होंगे कोरोना मुक्त


उत्तरकाशी जिले में करीब नौ माह बाद कोरोना मुक्त होने की उम्मीद है। वर्तमान समय में जिले में केवल एक ही कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव है।दस मई को कोरोना का पहला मरीज मिला था, जिसके बाद दिनोंदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती चली गई। वॉर रूम से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 3754 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि शनिवार तक जनपद में कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। हालांकि अभी 372 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विपुल बिस्वास ने बताया कि रविवार तक एक ही एक्टिव केस बचा है, जो निगरानी में है। उन्होंने मरीज के दो से तीन दिन में पूरी तरह रिकवर होने की उम्मीद जताई। बताया कि जिला प्रति लाख जनसंख्या के हिसाब से सैंपलिंग में प्रदेश में सबसे आगे है। अब तक कुल एक लाख से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 96 हजार की रिपोर्ट नेगेटिव रही है।