Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 23 Aug 2021 11:36 am IST


धर्मनगरी हरिद्वार में उल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन


हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में भाई-बहन के प्यार, स्नेह और संकल्प का त्यौहार रक्षाबंधन रविवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बहनोें ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर आरती की और लंबी उम्र की कामना करते हुए मिठाई खिलाई। बहनों ने भाई के माथे पर तिलक कर आरती उतारी और कलाई पर राखी बांधी। भाईयों ने बहनों को उपहार भेंटकर कर रक्षा का वचन दिया। श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का पर्व रविवार को मनाया गया। सवेरे से ही शहर में रक्षाबंधन पर्व की धूम रही। बहनों से सर्वप्रथम भगवान गणेश की पूजा की और उन्हें राखी बांधकर भाईयों के लिए मंगल कामना की। इसके बाद भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके रक्षा का वचन लिया। सुबह से ही बहनें थाली सजाकर नए वस्त्र पहनकर चहलकदमी करती दिखीं। भाइयों की कलाइयां सजाने के लिए बहनों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक राखी की खरीदारी की थी। वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हुए उपहार दिए।