Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 1 Aug 2022 12:00 pm IST


बारिश से पौड़ी जिले के 56 मोटरमार्ग पर यातायात ठप


पौड़ीः पहाड़ों में रुक-रुककर हो रही बारिश से पौड़ी जिले के 56 मोटरमार्ग पर यातायात ठप हो गया है. इसमें 1 राज्यमार्ग भी शामिल है. डीएम के आदेशों के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा मोटरमार्गों को जेसीबी से खोलने के प्रयास किया जा रहा है. लेकिन लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर मलबा एवं बोल्डर आने से सड़कों को खोलने में दिक्कतें हो रही है. रविवार को जिले के राज्यमार्ग पैठाणी-कर्णप्रयाग-नौटी, घंडियाल-पाली-डांगी, पोखरीखेत-मासौ, कोट मल्ला-रीठाखाल, स्वीत-गहड़, किंसूर-कांडी, डुंगरीपंथ-छातीखाल, पाणीसैंण-बूथानगर, शंकरपुर-बसेड़ी, देवीखेत-स्यालना, सिमल्या-कफल्डी, पोखरी-ढुमका आदि मोटरमार्ग बंद रहे. वहीं, डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने लोक निर्माण विभाग, एनएच व पीएमजीएसवाई को सभी अवरूद्ध मोटर मार्गों को खुलवाने के निर्देश दिए.वहीं, बीरोंखाल-रिखणीखाल मोटर मार्ग, सिमड़ी के पास पुश्ता गिरने से मोटर मार्ग 15 दिनों से बंद पड़ा हुआ है. इससे दुनाऊ क्षेत्र में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की किल्लत होने लगी है.