Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Dec 2021 6:30 am IST


पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट से उत्तरकाशी में असहज हुई कांग्रेस


अवैध खनन और भागीरथी के प्रवाह को रोककर अवैध रूप से सड़क निर्माण करने के मामले को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सरकार पर सवाल खड़े किए, लेकिन उत्तरकाशी में न तो कांग्रेस और न ही भाजपा नेताओं ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेताओं ने तो पूर्व मुख्यमंत्री के इस ट्वीट को लाइक तक करने की जहमत नहीं उठाई है। दरअसल, कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने ट्वीट में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा था कि 'माननीय मुख्यमंत्री जी खनन प्रेम की भी इन्तिहा होनी चाहिए। आपने उत्तरकाशी में खनन के लिए भागीरथी का प्रवाह ही रोक लिया, वाह राज्य का मोटो बना दिया' बजरी बालू की लूट है लूट सके तो लूट। पूर्व सीएम रावत ने ट्वीट को मुख्यमंत्री पुष्कर ङ्क्षसह धामी को भी टैग किया था।

पर, रावत के इस ट्वीट पर उत्तरकाशी में कांग्रेस ने कोई प्रतिक्रिया तक जाहिर नहीं की है। क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर कांग्रेस के किसी पदाधिकारी या बड़े नेता ने राय नहीं रखी है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत के अवैध खनन संबंधित ट््वीट को लेकर कुछ दिनों में कांग्रेस सोच विचार करेगी। इसके साथ ही भाजपा नेता लोकेंद्र सिंह बिष्ट के अलावा अन्य भाजपा नेताओं ने भी अवैध खनन का विरोध और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।