Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Oct 2021 6:16 pm IST


वैज्ञानिकों के दल ने किया भूमि का निरीक्षण


विनायखाल क्षेत्र में कृषि अनुसंधान शोध केंद्र खोलने की मांग को लेकर वीर चंद सिंह गढ़वाली औद्यानिकी एवं वानिकी विवि के वैज्ञानिकों की टीम ने ठंगधार और क्यारी नामे तोक में भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। टीम विवि के कुलपति प्रो. एके कर्नाटक को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। वैज्ञानिकों ने स्थानीय ग्रामीणों ने शोध संसाधन को दी जानी वाली भूमि को लेकर पहले आपसी सहमति बनाकर प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा। बासर और थाती पट्टी के मध्य ठंगधार बंजर पड़ी भूमि पर कृषि अनुसंधान शोध केंद्र खोलने की मांग को लेकर ग्रामीण विष्णु प्रसाद सेमवाल ने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को पत्र भेजा था। कृषि मंत्री ने मामले में औद्यानिकी एवं वानिकी विवि भरसार के कुलपति से रिपोर्ट मांगी थी। कुलपति प्रो. कर्नाटक ने भूमि का चयन करने के लिए विवि के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की टीम गठित की थी। बृहस्पतिवार को वैज्ञानिकों की टीम ने विनयखाल पहुंचकर ठंगधार की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।