Read in App


• Sun, 28 Feb 2021 12:46 pm IST


हिमाचल में पिघल रहे 65 ग्लेशियर , आ सकती है चमोली जैसी आपदा


उत्तराखंड के चमोली जिले में आई आपदा को अभी एक महीना भी नहीं गुजरा है वही राज्य के हिमाचल में भी चमोली और केदारनाथ जैसी आपदा की संभावना जताई जा रही है आपको बता दें कि लाहुल- स्पीति की चंद्रा वैली में करीब 65 ग्लेशियर्स पिघल रहे हैं, जिसके चलते वहां 360 झीलें बनने जा रही हैं ।ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसा होने से वहां पर चमोली जैसी आपदा सकती है  


एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश की 4 नदियों जैसे सतलुज, चिनाब, रावी और व्यास घाटियों में तकरीबन 1600 झीलें है जो कि जलवायु परिवर्तन के चलते  प्रदेश में बड़ी आपदा का कारण बन सकती हैं