Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Jan 2022 11:48 am IST

अपराध

विदेश भेजने के नाम पर 15.41 लाख की धोखाधड़ी, पांच पर मुकदमा दर्ज


रुद्रपुर : रामपुर निवासी युवक को विदेश भेजने के नाम पर 15.41 लाख की धोखाधड़ी कर दी गई। मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इधर, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एक्सएलएनसी वीजा कन्सलटेंट की महिला कर्मी समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि गिरोह पर यकीन कर  पीडित ने उन्हें 29 मार्च 2021 से 14 जून 2021 तक करीब छह लाख रुपये दे दिए। 31 जुलाई को तनवी अरोरा की कॉल आई और बधाई देते हुए कहा कि वीजा आ गया है और बकाया 9.50 लाख लाख रुपये लेकर मूल पासपोर्ट व कागज ले जाओ। जिसके बाद उसने चार अगस्त से 9 अगस्त तक बकाया रकम जमा करते हुए 15.41 लाख रुपये दे दिए थे। जब वह अपना टिकट बुक कराने कैफे गया तो पता चला कि वीजा नकली है और टिकट बुक नही हो सकता। इस मामले की शिकायत उसने पुलिस से की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। हालाकि बाद में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पांचों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।