Read in App


• Fri, 5 Apr 2024 5:18 pm IST


बड़ेथी गांव में महिलाओं ने की शराब बिक्री रोकने की मांग



उत्तरकाशी : जिला मुख्यालय के नजदीकी बड़ेथी गांव की महिलाओं ने गांव में अवैध तरीके से दुकानों में शराब बिक्री करने का आरोप लगाया है। बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट परिसर पहुंची गांव की महिलाओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र उचित कार्रवाई की मांग रखी। ऐसा न होने पर भविष्य में सड़कों पर उतर कर आंदोलन की चेतावनी दी।
शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में डीएम को ज्ञापन देने पहुंचीं बड़ेथी गांव की महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके गांव में लंबे समय से सब्जी और परच्यून की दुकानों पर चोरी छिपे अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है। यह शराब उत्तरकाशी और डुंडा आदि जगहों से गांव में सप्लाई की जा रही है, जिससे गांव का युवा भी नशे की गिरफ्त में आकर बर्बाद हो रहा है। साथ ही गांव में शराब की ब्रिक्री से अराजकता का माहौल पैदा हो रहा है। महिलाओं को इस माहौल में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान और महिला मंगल दल के सदस्यों ने बैठक कर गांव में मेहंदी समारोह इत्यादि में शराब के प्रचलन पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय भी लिया है, जिसमें नियम के उल्लंघन पर इक्कीस हजार रुपये का जुर्माना रखा गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधान रामप्यारी देवी, महिला मंगल दल की शांता देवी, दीपिका, एकादशी, लखमा देवी, सुलोचना देवी आदि थे।