DevBhoomi Insider Desk • Tue, 3 May 2022 3:00 pm IST
मनोरंजन
चलती बस में वर्कआउट करने लगीं शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की फिटनेस और टोंड फिगर देखकर हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर एक्ट्रेस कैसे खुद को इतना ज्यादा फिट और शेप में रखती हैं? क्योंकि एक्सरसाइज तो ज्यादातर लोग करते हैं, लेकिन फिर भी शिल्पा जैसी फिटनेस पाना उनका सपना होता है. अरे भई...इतना मत सोचिए, शिल्पा शेट्टी का नया वीडियो देख लीजिए, आपको भी उनकी इस फिट बॉडी का सीक्रेट पता चल जाएगा. जी हाँ शिल्पा शेट्टी इतनी ज्यादा फिटनेस फ्रीक हैं कि वो सिर्फ जिम में ही नहीं, बल्कि जहां उन्हें मौका मिलता है, वो वर्कआउट करना शुरू कर देती हैं. यकीन नहीं आता तो खुद देख लीजिए. नए वीडियो में शिल्पा शेट्टी बस में ही वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल ये वीडियो एयरपोर्ट का है. जहाँ बस से शिल्पा फ्लाइट तक जा रही हैं. लेकिन शिल्पा बस में बैठकर फ्लाइट तक जाने के बजाए वर्कआउट करते हुए सफर करती हैं. शिल्पा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।