रुद्रपुर जिले के 100 डाकियों ने 5000 भाइयों को 12 बजे से पहले ही राखियां उनके घर तक पहुंचा दीं। बहनों की राखियां समय से पहुंचाने के लिए भाइयों ने डाकियों का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। रक्षाबंधन पर जिले के रुद्रपुर, पंतनगर, किच्छा, काशीपुर, खटीमा समेत अन्य डाकघर के 100 डाकियों ने सुबह आठ बजे से घर-घर जाकर राखियां पहुंचाने में जुट गए। रुद्रपुर डाकघर में 15 पोस्टमैन तैनात हैं। हर डाकिये ने 50-50 राखियां भाइयों तक पहुंचाईं। मुख्य डाकघर के निरीक्षक अशोक पाठक ने बताया कि पोस्टमैनों ने सुबह आठ बजे राखियों के पार्सल डिलीवर कर लिए और समय पर भाइयों तक उनकी राखियां पहुंचा दीं।