बागेश्वर : केदारेश्वर मैदान को जाने वाले मार्ग के पास शराब की दुकान का विरोध लगातार जारी है। धार्मिक स्थल के पास दुकान को कतई सहन नहीं किया जाएगा। नाराज लोगों ने विरोध में प्रदर्शन किया। एक स्वर से कहा कि जब तक वहां से दुकान नहीं हटाई जाएगी उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगया। कहा कि जल्द ही इस मामले में विधायक तथा डीएम से बात की जाएगी।पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग मंगलवार को भराड़ी टैक्सी स्टेंड के पास एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन शराब बिक्री करने वालों के दबाव में काम कर रहा है। कपकोट को हृदय कहा जाने वाला केदारेश्वर मैदान के समीप शराब की दुकान खोली गई, जिसका क्षेत्र के लोग लगातार विरोध कर रहे हैं, प्रशासन कार्रवाई करने के बजाए आश्वासनों की घुट्टी पिला रहा है। उन्होंने कहा कि इस मैदान में युवा सुबह खेलने आते हैं। दुर्गा पूजा, कृष्ण जन्माष्टमी जैसे कार्यक्रम इसी मैदान में होते हैं। इसके बावजूद इस मार्ग पर शराब की दुकान खोलना न्यायोचित नहीं है। इस मामले में एक शिष्टमंडल जल्द विधायक सुरेश गड़िया, डीएम अनुराधा पाल से मुलाकात करेगा। जनहित में इस दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की जाएगी। इसके बाद भी दुकान नहीं हटी तो मातृशक्ति के साथ दुकान के बाहर धरना दिया जाएगा।