उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी बर्फबारी हुई है। जिससे देवभूमि की वादियां बर्फ से लकदक हो गईं हैं, वहीं राज्यभर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। शीत लहर चलने से लोग सर्दी से बेहाल हैं। रुक-रुक कर बारिश का दौर भी जारी है।
Uttarakhand: मसूरी और नैनीताल में सोमवार को बर्फबारी, चमोली के 100 गांव बर्फ से ढके, चंबा-धनोल्टी और बदरीनाथ हाईवे बंद
चकराता, मसूरी, धनोल्टी, नैनीताल, औली व चारधाम सहित राज्य के ऊंचे इलाकों की वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं हैं। बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। लेकिन बर्फ के आगोश में आने वाले इन पर्यटन स्थलों में रहने वाले स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। यहां बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो रही है।