Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 26 Jul 2021 2:24 pm IST


Video - सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भारी भीड़



 हरिद्वार। आज सावन के पहले सोमवार के दिन धर्मनगरी हरिद्वार के शिवालयों में भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हालांकि कावड़ यात्रा प्रतिबंधित रहने के कारण कांवड़ियों की संख्या कम ही रही लेकिन हरिद्वार नगर तथा आसपास से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे। मुख्य रूप से कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव, दरिद्र भंजन मंदिर, दुख भंजन मंदिर हरिद्वार स्थित श्री बिल्केश्वर महादेव मंदिर, नीलेश्वर महादेव मंदिर, गौरी शंकर महादेव मंदिर सहित प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी थी। कालोनियों में स्थित अन्य मंदिरों में भी पहुंचकर लोगों ने जलाभिषेक किया। इस दौरान श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी डॉक्टर बाबा ने कहा कि सावन के महीने में भगवान भोले शंकर 1 महीने तक कनखल में विराजते हैं इस दौरान दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।