रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा में देश के विभिन्न राज्यों से यात्रियों के आने से स्थानीय कारोबारियों को राहत मिली है। व्यवस्थाओं को लेकर सरकार की प्रशंसा की जा रही है। यात्री गर्भ गृह की परिक्रमा कर बाबा केदार के करीब से दर्शन कर अभिभूत हो रहे हैं। देवस्थानम बोर्ड के सदस्य एवं वरिष्ठ तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि बड़ी संख्या में यात्री चारधाम पहुंच रहे हैं। केदारनाथ में भी अब प्रतिदिन यात्रियों की संख्या सात हजार पार हो रही है। इससे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।