हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री एवं श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहां है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश का समग्र विकास हो रहा है और सनातन धर्म से जुड़े मठ मंदिर अपने प्राचीन स्वरूप में वापस आ रहे हैं। इसके लिए समस्त संत समाज उन्हें आशीर्वाद प्रदान करता है और आशा करता है कि मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार संपूर्ण भारत में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े आश्रम अखाड़े एवं मठ मंदिरों को उनके वास्तविक स्वरूप में लाकर उनका जीर्णोद्धार करेगी। बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े में प्रेस को जारी बयान में श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि संपूर्ण भारत में लाखों की संख्या में मठ मंदिर राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहण किए जा चुके हैं। देश में कई वर्षों बाद राष्ट्रवादी सरकार सत्ता में आई है। जो सनातन धर्म से जुड़े मठ मंदिरों का जीर्णोद्धार कर उनके विकास में सहयोग कर रही है। देश में जल्द से जल्द कड़ा मठ मंदिर मुक्ति आंदोलन लागू होगा और संपूर्ण भारत के समस्त आश्रम अखाड़े एवं मठ मंदिर राज्य एवं केंद्र सरकार के अधिग्रहण से मुक्त होंगे।