Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Feb 2022 5:01 pm IST


मनी ट्रांसफर सेंटर संचालक से दो लाख की लूट


रानीपुर क्षेत्र में मनी ट्रांसफर सेंटर संचालक की दुकान में घुसकर असलहे की नोक पर दो लाख की रकम लूटने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देकर तीनों बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। क्षेत्र के गांव सलेमपुर में विपिन कुमार की मनी ट्रांसफर सेंटर की दुकान है। 15 फरवरी की रात सवा नौ बजे जब वह दुकान पर मौजूद था, तब तीन युवक वहां आ धमके। आरोप है कि एक युवक ने तमंचे की नोक पर उसे डरा धमकाकर नगदी से भरा बैग लूट लिया, जिसके बाद तीनों युवक फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया क‌ि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी कब्जे में ले ली गई है।