अशोकनगर-बेलतड़ी सड़क के लिए चल रहे आंदोलन को पूर्व कांग्रेस विधायक मयूख महर ने समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को ग्रामीणों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने डबल इंजन सरकार पर जनता को ठगने का आरोप लगाया। रविवार को बेलतड़ी में धरने को समर्थन देने पहुंचे पूर्व विधायक महर ने कहा कि ग्रामीणों को मजबूरन रोड नहीं तो वोट नहीं के संकल्प के साथ धरने पर बैठना पड़ रहा है। सरकार और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पांच साल में कुछ भी विकास कार्य नहीं कर पाए। अधिकतर गांवों के लिए कांग्रेस शासन काल में स्वीकृत सड़कों का कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है। कहा कि इसका जवाब जनता उन्हें चुनाव में देगी। स्थानीय तारा दत्त भट ने कहा कि ग्रामीण लंबे समय से सड़क निर्माण के लिए चक्कर काट रहे थे। अब आंदोलन का ही रास्ता बचा है। उन्होंने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। वहां दकांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, यूथ अध्यक्ष ऋषेंद्र महर, तिलक जोशी, भुवन पांडे, मुकेश पंत, श्याम सुंदर सौन आदि मौजूद थे।