एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों के स्कूल, कॉलेजों में जाकर छात्र, छात्राओं को अपनी शिकायतों, आपराधिक घटनाओं, सुझाव पुलिस तक पहुंचाने के लिए स्कूलों में ड्रॉप बाक्स लगाए गए हैं। एसएसपी का कहना है कि छात्र-छात्राओं की शिकायतों, उनके साथ होने वाले अपराधों, अच्छे लेखन व मन की बात के लिए स्कूलों में ड्रॉप बाक्स लगाए गए हैं। बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सभी स्कूलों में स्कूली छात्र, छात्राओं को उनके साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं की शिकायतों को उपलब्ध कराए जाने के लिए स्कूलों में ड्रॉप बाक्स लगाए गए हैं।