Read in App


• Mon, 7 Jun 2021 5:58 pm IST


घर-घर जाकर जांचा ऑक्सीजन लेवल


पिथौरागढ़-कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एनएसयूआई लोगों की मदद करने में जुटी है। एनएसयूआई की प्रदेश सचिव अंकिता पाल के नेतृत्व में युवाओं ने खोलियागांव, गोलथल, ओडा, डम्डा, रतक्वाली, मेलखेत सहित अन्य गांवों में जाकर ऑक्सीजन लेवल जांचक मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता से ही कोराना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हो सकती है। बुखार व अन्य बीमारियों के लक्षण मिलने पर चिकित्सालय जाना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को लेकर दशहत को दूर करने के घर घर जाकर वैक्सिनेशन कराना बेहद जरुरी है।