हरिद्वार। रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित आरपीएफ थाने की महिला सिपाही मनुजा डोभाल का शव उनके रेलवे कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला । आशंका जताई जा रही है कि किसी कारणवश मनुजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है लेकिन अभी तक किसी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की। अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
आरपीएफ की महिला सिपाही मनुजा डोभाल 27 साल मूल रूप से देहरादून जनपद के त्यूनी इलाके की रहने वाली थी। वह पिछले काफी समय से हरिद्वार में तैनात की। शनिवार की दोपहर मनुजा ड्यूटी पर आई उसके बाद खाना खाने के लिए अपने रेलवे कॉलोनी स्थित सरकारी आवास पर चली गई।
दोपहर बाद जब वह काफी देर तक थाने नहीं पहुंची तो सहकर्मियों ने उसे बुलाने के लिए एक सिपाही को भेजा। बार-बार आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में पुलिस कर्मियों ने कमरे के अंदर झांक कर देखा तो वहां का नजारा देखकर सन्न रह गए । मनुजा का शव कुंडे पर चुनरी से बनाए गए फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह और हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह तथा आरपीएफ की अधिकारी मौके पर पहुंचे।
शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं को देखते हुए मामले की जांच की जा रही है। मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।