स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 227 रन के बड़े अंतर से मात दी है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 409 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश टीम 34 ओवर में 182 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर ने तीन, अक्षर पटेल और उमरान मलिक ने दो-दो और वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिए हैं। हालांकि, पहले दो वनडे मुकाबले जीतकर बांग्लादेश की टीम सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुकी है। भारत ने इस मैच में जीतकर क्लीन स्वीप से खुद को बचा लिया।
इससे पहले टीम इंडिया में चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह
प्लेइंग-11 का हिस्सा बने
ईशान किशन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक जमाया। उन्होंने 126 बॉल में डबल सेंचुरी
जड़ी, जबकि 131 गेंद पर 24 चौके और 10 छक्कों की मदद से 210 रन बनाकर आउट हुए। 24 वर्षीय किशन ने क्रिस गेल (138 बॉल पर) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, जिन्होंने वर्ष 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था।
विराट कोहली ने भी जड़ा शतक
ईशान किशन के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी वनडे करियर का 44वां वनडे शतक जड़ दिया। विराट ने इस फॉर्मेट में 1214 दिनों के बाद शतक जमाया है। उन्होंने अपना आखिरी शतक 14 अगस्त, 2019 को पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया था। उसके बाद से वे 25 पारियों तक शतक नहीं जमा सके थे।