हल्द्वानी। आम्रपाली संस्थान में नए विद्यार्थियों के स्वागत में अभिनंदन 2021 का आयोजन किया गया। मिस्टर फ्रेशर मनन उपाध्याय और मिस फ्रेशर में दीपिका जोशी चुनी गईं।
मिस्टर बेस्ट टेलेंट में अमितेश असवाल, मिस बेस्ट टेलेंट भारती चिलवाल को चुना गया। मिस्टर और मिस बेस्ट पर्सनॉलिटी आकाश कैड़ा और सोनिया को चुना गया। मिस्टर बेस्ट एटायर तन्मय धड़किया और मिस के लिए हिमांशी राघव को चुना गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम पेश कर दर्शकों का मन मोहा।
इससे पूर्व कुमाऊं विश्विविद्यालय के कुलपति एनके जोशी, संस्थान प्रबंधन के नरेंद्र ढींगरा, सीईओ डॉ. संजय ढींगरा, कोषाध्यक्ष बिंदु चावला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक और प्लेसमेंट निदेशक डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, सह समन्वयक प्रशांत राजपूत, कुलसचिव डॉ. पंकज शाह, प्रोफेसर एसके सिंह, डॉ. एमके पांडे, डॉ. ऋत्विक दूबे, डॉ. गरिमा गर्ग आदि मौजूद रहीं।