Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Oct 2021 6:08 pm IST

जन-समस्या

धारचूला में विज्ञान कार्यशाला का समापन


जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की तरफ से आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। इस दौरान छात्रों ने आसानी से उपलब्ध होने वाली सामग्री से विभिन्न मॉडल तैयार कर अपनी प्रतिभा दिखाई। छात्रों की इस प्रतिभा को शिक्षकों ने जमकर सराहा। उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शनिवार को जीजीआईसी धारचूला में आयोजित पांच दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला में क्षेत्र के विभिन्न स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने विज्ञान पर आधारित विभिन्न मॉडल तैयार कर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान बच्चों को विज्ञान की बारीकियां बताई गई, जिसको लेकर उनमें खासा उत्साह नजर आया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य शिक्षा अधिकारी एके जुकरिया ने कहा बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि व रोचकता पैदा करने के लिए इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा को जमकर सराहा। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. गोविंद सिंह धपोला ने कहा बच्चों में विज्ञान को समझने के अवसर प्रदान होने चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य महेश जोशी, आरके साहू, कमलेश जोशी, राजेंद्र सिंह, गंगा विष्ट सहित कई लोग शामिल रहे।