Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Oct 2022 7:00 pm IST


टिहरी में भालू के हमले में दो नेपाली मजदूर घायल, हॉस्पिटल में भर्ती


टिहरी: जनपद के बालगंगा रेंज  स्थित विनयखाल सेक्टर के विशन गांव में भालू ने दो नेपाली मजदूरों पर अचानक हमला कर घायल कर दिया. मजदूरों के शोर मचाने के बाद भालू झाड़ियों में भाग गया. वहीं भालू की धमक से क्षेत्र के लोग खौफजदा हैं.घायल दुर्गा मगर और प्रसाद बोहरा ने बताया कि सुबह विशन गांव में सड़क से गांव के ऊपर मंदिर पर सामान ले कर जा रहे थे. तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया. जिस कारण दोनों घायल हो गए. वहीं जब हमले की सूचना वन विभाग (Tehri Forest Department) के दारोगा रामशरण उनियाल को मिली तो उन्होंने तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में भर्ती कराया, जहां दोनों घायलों का उपचार किया गया.डॉ. राजकुमार ने बताया कि दुर्गा मगर के हाथ की हड्डी पर अधिक चोट लगने से उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल बोराड़ी भेज दिया गया है, जबकि प्रसाद बोहरा को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.