Read in App


• Sat, 10 Apr 2021 3:00 pm IST


मास्क नहीं पहनेंगे लोग, जुर्माना जरूर देंगे लोग


एक ओर जहाँ कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके पालन के नाम पर लोग मास्क तक नहीं पहनना चाहते हैं। जबकि वह पुलिस की सख्ती के बावजूद लोग बाजार में बिना मास्क घूमते हुए आसानी से दिख रहे हैं। यही नहीं शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा है। यही कारण है कि संक्रमण दर तेजी से बढ़ने लगी है।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस की ओर से 23 मार्च से मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के निर्देश किए गए थे, जबकि एक अप्रैल से बिना मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस की ओर से अब तक बिना मास्क लगाकर घूमने वाले 10668 व्यक्तियों के चालान किए गए जबकि 1230 चालान शारीरिक दूरी का पालन न करने पर किए गए हैं।