Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Oct 2022 11:30 am IST


रुड़की में डेंगू ने बरपा कहर, बुखार की चपेट में आए कईं लोग


रुड़की :  अब रुड़की में डेंगू ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनता रहा है। पहले लक्सर के बसेड़ी गांव में करीब 70 लोग डेंगू की चपेट में आए थे। झबरेड़ा क्षेत्र के मानकपुर आदमपुर में बड़ी संख्या में संदिग्ध बुखार की चपेट में आए लोगों के कारण डेंगू का हॉट स्पॉट बनने की आशंका गहरा गई है।मानकपुर आदमपुर गांव में बड़ी संख्या में लोगों में संदिग्ध बुखार की चपेट में आने की सूचनाएं मिल रही थीं। गांव के लोग भगवानपुर और आसपास के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हो रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी भगवानपुर सीएचसी प्रबंधन को दी थी।इसके बाद बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जांच के लिए पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग संदिग्ध बुखार से पीड़ित मिले। इसके बाद टीम ने बुखार से पीड़ित 58 लोगों के सैंपल लिए। सीएचसी प्रभारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने बताया कि गांव से 58 लोगों के सैंपल लेकर एलाइजा जांच के लिए मेला अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद डेंगू का इलाज किया जाएगा। फिलहाल ग्रामीणों को दवाएं दी गई हैं।