उत्तरकाशी:चारधाम में तीथर्यात्रियों की संख्या निर्धारित किए जाने के बाद यात्रा से जुड़े व्यवसायियों इसका विरोध शुरू कर दिया है। चारधाम में तीथर्यात्रियों की संख्या निर्धारित किए जाने के बाद यात्रा से जुड़े व्यवसायियों इसका विरोध शुरू कर दिया है। उत्तरकाशी में होटल कारोबारियों ने चारधाम में यात्रियों की संख्या सीमित करने के निर्णय का विरोध करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को उत्तरकाशी जिले में जगह-जगह होटल व्यवसायियों ने सरकार का पुतला फूंका। उत्तरकाशी के हनुमान चौक पर होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी से जुड़े कारोबारियों ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार से सीमित संख्या में यात्रियों को धामों में भेजे जाने संबंधी निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग उठाई। कहा कि पहले ही कोरोना से पर्यटन कारोबार दो साल से ठप पड़ा हुआ है और अब सरकार ने फिर यात्रियों की सीमित संख्या का निर्णय लेकर यात्रा व्यवसायियों की रोजी रोटी को संकट में डाल दिया है।