विधानसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाता जागरूकता के लिए नोडल अधिकारी स्वीप नमामि बंसल ने अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि दिव्यांग, आदर्श और सखी बूथों पर वॉल पेंटिंग, बैनर डिजायन आदि के लिए अन्य विभागों से समन्वय कर एक संयुक्त रिपोर्ट तैयार करें।
बताया गया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अभियान के तहत बीएलओ द्वारा प्रत्येक परिवार के एक-एक सदस्य को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर उन्हें मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने जिला बाल विकास और कार्यक्रम अधिकारी से व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़े गए परिवारों की संख्या और ऐसे परिवार जिनके पास मोबाइल नंबर तो है, लेकिन स्मार्ट फोन नहीं है उनकी रिपोर्ट मांगी है। सभी बीएलओ को मतदान एप, सी विजिल एप आदि निर्वाचन संबंधी एप के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ एलएम चमोला, युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, प्रभारी डीपीओ बबीता शाह, नेहरु युवा केंद्र अधिकारी अविनाश आदि शामिल हुए।