Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 31 Aug 2021 6:44 pm IST

वीडियो

Art In Motion (Aim) डांस एकेडमी के बच्चों ने बांधा समां



आर्ट इन मोशन (Aim) आशीर्वाद एनक्लेव, बल्लूपुर, चकराता रोड  स्थित देहरादून की एक प्रख्यात डांस एकेडमी है । इस डांस एकेडमी में डांस का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नन्हे मुन्ने बच्चों ने जन्माष्टमी के अवसर पर बहुत ही सुंदर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया ।
आर्ट इन मोशन डांस एकेडमी की संचालिका एवम मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती प्रियंका पांडे सभी उम्र की महिलाओं को नृत्य एवम जुंबा का प्रशिक्षण दे रही हैं । ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से यहां से प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है ।
इस जन्माष्टमी पर प्रियंका से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों ने मनमोहक एवम नयनाभिराम नृत्य की प्रस्तुति दी है ।