केदारनाथ हाईवे पर बिना बारिश के ही पहाड़ी दरक रही है. जिससे घंटों तक जाम लग रहा है. इसका असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ रहा है. यहां पहाड़ी दरक रही है. ऐसे स्थानों पर भी कई दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग तहसील के पास देखने को मिल रहा है. यहां पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर हाईवे पर गिर गए. लेकिन दोपहिया वाहन चालकों को इतनी जल्दी थी कि वो हाथ से ही बोल्डर किनारे करने लगे और टूटी हुई चट्टान के बीच से अपने वाहनों को निकालकर चलते बने..