Read in App


• Sun, 19 May 2024 2:48 pm IST


गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब


उत्तरकाशी: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में यात्रा सुचारू और सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है. दोनों धामों में मौसम साफ है और यात्रियों के आवागमन का क्रम निरंतर जारी है. जिसके तहत आज प्रातः कालीन आरती के समय (सुबह 8 बजे) तक गंगोत्री धाम में दो हजार से अधिक और यमुनोत्री धाम में डेढ हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और लगभग तीन हजार श्रद्धालु अभी भी धाम में मौजूद हैं. इसी तरह जानकीचट्टी से लेकर यमुनोत्री धाम तक लगभग सात हजार यात्री अभी भी मौजूद हैं.