Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 May 2023 5:30 pm IST

मनोरंजन

वैभवी उपाध्याय की मौत से दुखी मंगेतर जय ने लिखी इमोशनल पोस्ट, पढ़कर आंखों में आ जायेंगे आंसू


बीते दिनों हुई अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय की मौत से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी। वैभवी का परिवार और उनके दोस्त-रिश्तेदार अभी भी इस बात को एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे हैं कि वैभवी अब इस दुनिया में नहीं हैं। वहीं वैभवी के मंगेतर जय गांधी भी उनकी मौत से बेहद दुखी हैं। उन्होंने अपनी फीलिंग को बयां करते हुए  सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा है जिसे पढ़कर आपकी भी आंखों में आंसू आ जायेंगे।
जय ने लिखा, जब तक हम दोबारा मिलें...वो बेहतरीन पल जो हमने साथ बिताए, वो चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान ले आएंगे, अगर मुझे तुम्हारे साथ कुछ वक्त और मिल जाता...हमने पहले ही जैसे बैठते, बातें करते जैसे पहले किया करते थे। उन्होंने आगे लिखा- तुम हमेशा मेरे लिए बहुत मायने रखती थीं और हमेशा खास रहोगी, ये बात मुझे हमेशा तकलीफ देगी कि अब तुम मेरे पास नहीं हो, लेकिन तुम मेरे दिल में हमेशा रहोगी, तब तक, जब तक कि हम दोबारा नहीं मिल जाते, रेस्ट इन पीस माय लव।' जय ने इस नोट के साथ वैभवी और अपनी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर  शेयर की है। बताया जा रहा है कि जय और वैभवी की इसी साल फरवरी में सगाई हुई थी और दिसंबर में इनकी शादी होनी थी।