चंपावत ( टनकपुर): शारदा नदी में डूब रही 3 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने बचा लिया। परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया है। बुधवार को पीलीभीत यूपी से मां पूर्णागिरि दर्शन को एक परिवार की 3 वर्षीय बच्ची शारदा स्नान घाट में स्नान करते समय अचानक नदी के तेज बहाव में बहने लगी। बच्ची को बहता देख परिजनों ने चीख-पुकार करनी शुरू कर दी। मौके पर तैनात तैराक पुलिस ने डूबती हुई बच्ची को सकुशल बचा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में रविंद्र कुमार पहलवान, कांस्टेबल दिनेश प्रसाद, कांस्टेबल भुवन उपाध्याय, कांस्टेबल अमित कश्यप, कांस्टेबल पंकज कुमार रहे।