मिस यूनिवर्स रह चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने बीते गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था और अब उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। वहीं अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए ‘डॉक्टरों की पूरी टीम’ और यहां तक कि मुंबई के नानावटी अस्पताल में सुरक्षा गार्डस का भी शुक्रिया अदा किया है।
आपको बता दें कि दो दिन पहले जब खबर आई कि सुष्मिता सेन को दिल का दौरा पड़ा है तब सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई थी। बताया जाता है कि एक्ट्रेस की तबीयत इतनी ज्यादा खराब थी कि उन्हें स्टंट तक डालने नौबत आ गई थी। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने फैंस के साथ अपनी काफी बातें शेयर की और अपना हेल्थ अपडेट भी दिया। उन्होंने बताया कि कैसे समय रहते डॉक्टरों ने कैसे उनकी जान बचाई। उन्होंने ये भी बताया कि जब वह ननावती अस्पताल में भर्ती थीं तो किसी को भी इस बात की भनक नहीं लगी वो वहां भर्ती हैं क्योंकि मैं खुद नहीं चाहती थीं कि लोगों को ये सब पता चले। ऐसे में उन्होंने डॉक्टरों के साथ साथ अस्पताल के सिक्योरिटी और स्टाफ का भी शुक्रिया अदा किया है।