एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर सुनक की तस्वीर के साथ कैप्शन लिखते हुए कहा कि भारतीयों पर जिस देश ने 200 सालों तक राज किया है, आज उसी देश का प्रधानमंत्री एक भारतीय मूल का व्यक्ति बना है। गौरतलब है कि हाल में ही ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त हुए हैं।
वहीं, अनुपम खेर के
अपकंमिग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आएंगे। इसमें
परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता और बोमन ईरानी जैसे
एक्टर्स भी नजर आएंगे। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी ये फिल्म 11 नवंबर को
थिएटर्स में रिलीज होगी।