ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन थाना क्षेत्र के लुकसर गांव निवासी किराना व्यापारी के 11 साल के बेटे को सकुशल बरामद कर लिया है।
बताया जा रहा है कि, नाबालिग का पड़ोस में ही किराए पर रहे आरोपियों ने अपहरण कर लिया था। और फोन कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। परिजनों ने अपहरण की सूचना पुलिस को दी।
वहीं सोमवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है और अर्थ को सकुशल बरामद किया गया है। घटना में कुल 4 आरोपी शामिल बताए गए हैं।