Read in App


• Thu, 11 Feb 2021 9:27 am IST


मौनी अमावस्या का स्नान सुबह से ही गंगा में डुबकी लगाने को लग रही श्रद्धालुओं की भीड़


हरिद्वार ।कुंभ नगरी हरिद्वार में सुबह से ही गुरुवार को मौनी अमावस्या का स्नान प्रारंभ हो गया। उम्मीदों के विपरीत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी तथा आसपास के घाटों पर पहुंचकर गंगा में पवित्र डुबकी लगाई और पुण्य लाभ कमाया। इस दौरान अधिकारी सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह सतर्क दिखे ।

सुबह से ही शुरू हुआ डुबकी लगाने का काम अनवरत जारी रहा। हालांकि यह माना जा रहा था कि कोरोना  को देखते हुए शायद श्रद्धालुओं की भीड़ कम आएगी लेकिन प्रशासन ने एस ओ पी का अनुपालन बाध्यता से नहीं जोड़ा था लोगों से आग्रह जरूर किया गया था कि वह अगर कोरोना की रिपोर्ट लेकर आए तो बेहतर रहेगा लेकिन कोरोना का डर लोगों पर बहुत ज्यादा नहीं दिखाई दिया । यही कारण रहा कि न केवल हरिद्वार और आसपास के श्रद्धालु हर की पौड़ी पहुंचे बल्कि उत्तर प्रदेश दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि से भी लोग गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे।

 हर की पौड़ी पर सामान्यतया गुरुवार को जल कम था । इस वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत हुई लेकिन आस्था में कोई कमी दिखाई नहीं दी। विभिन्न घाटों पर आध्यात्मिक कर्म चलते रहे। 

 बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा स्नान करने के बाद दान भी किया। तीर्थ पुरोहितों ने विभिन्न तरह की पूजा अर्चना संपन्न कराई कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, आईजी संजय गुंज्याल, एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी सहित सभी अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए रहे।