नैनीताल-रामनगर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी और विधायक दीवान सिंह बिष्ट सहित 80 लोगों कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। मुख्यमंत्री के कोविड पॉजिटिव आने के बाद सभी को स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेट कर दिया था और बुधवार को आरटीपीसीआर टेस्ट कराए गए थे। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। रामनगर में कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि विधायक दीवान सिंह बिष्ट, जगमोहन बिष्ट, दिनेश मेहरा, मदन जोशी, राकेश नैनवाल, हरीश दफोटी, नरेंद्र शर्मा, नवीन करगेती, वीरेंद्र रावत सहित 40 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।