मुंबई: महान फिल्मकार सत्यजीत रे की फिल्म पाथेर पांचाली ऑल टाइम ग्रेट फिल्मों की लिस्ट में शामिल की गयी है। ब्रिटिश मैगजीन साइट एंड साउंड ने अब तक की ऑल टाइम ग्रेट फिल्मों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में केवल एक भारतीय फिल्म पाथेर पांचाली को शामिल किया गया है। पाथेर पांचाली का निर्देशन दिवंगत फिल्मकार सत्यजीत रे ने किया था। गौरतलब है कि साइट एंड साउंड मैगजीन ब्रांड हर 10 साल में महान फिल्मों की लिस्ट रिलीज करती है। पहली बार इस लिस्ट में किसी भारतीय फिल्म का नाम शामिल हुआ है।