मनोरंजन जगत में ‘ड्रामा क्वीन’ के नाम से फेमस राखी सावंत इस वक्त आदिल खान दुर्रानी संग अपने निकाह के की वजह से खूब सुर्खियों में हैं। चर्चाएं सिर्फ शादी की नहीं, बल्कि अभिनेत्री के धर्म और नाम बदलने की भी हो रही हैं। लोग अब इसे ‘लव जिहाद’ से जोड़ कर देख रहे हैं। बता दें कि हाल ही में, राखी सावंत ने ‘लव जिहाद’ पर कमेंट करने से तो साफ इनकार कर दिया, लेकिन धर्म बदलने के सवाल पर जरूर जवाब दिया। एक बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, “ये हिंदुस्तान है, कोई तालिबान नहीं।” उन्होंने कहा कि उन्हें इस्लाम कबूलने में कोई प्रॉब्लम नहीं है, क्योंकि यहां सबकी इजाजत है। इसके बाद जब उनसे ‘लव जिहाद’ से जुड़ा सवाल किया गया तो तो उन्होंने इस पर कमेंट करने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर वे ऐसा करेंगी तो उनकी मुश्किलें दूसरी दिशा में चली जाएंगी।
बता दें कि राखी सावंत ने ‘बिग बॉस मराठी सीजन 4’ से बाहर आने के बाद आदिल खान संग अपने निकाह की बात दुनिया को बताई थी। एक्ट्रेस ने शादी की तस्वीरों से लेकर मैरिज सर्टिफिकेट तक की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उनके मैरिज सर्टिफिकेट से ही पता चला था कि आदिल से शादी करने के लिए ड्रामा क्वीन ने धर्म बदल लिया और अपना नाम राखी से फातिमा कर लिया है। यही नहीं, राखी और आदिल ने 7 महीने पहले निकाह किया था। राखी ने शादी का खुलासा करते हुए ये भी कहा था कि कुछ बातें ऐसी थीं, जिसकी वजह से उन्हें अपनी शादी की अनाउंसमेंट करनी पड़ी। हालांकि, पहले आदिल ने इस शादी से साफ इनकार कर दिया था और फिर इस पर कमेंट करने से भी इंकार कर दिया था। खैर, बाद में आदिल ने कहा था कि उनकी और राखी की शादी असली है। वह अभी अपने पेरेंट्स को मना रहे हैं, क्योंकि वे लोग राखी को एक्सेप्ट नहीं कर रहे हैं।