पौड़ी: सोमवार को मतदान होने के बाद मंगलवार को पार्टी प्रत्याशी अपने-अपने कामों में व्यस्त दिखाई दिए। कोई कार्यकर्ताओं से सोमवार को हुए वोटिंग की फीड बैक लेता मिला तो कोई अपने खर्चों का लेखा-जोखा देखता हुआ। मंगलवार को भी पार्टी के दफ्तरों में चहल-कदमी रही। कार्यकर्ताओं और समर्थकों का क्षेत्रों से आने का सिलसिला लगा रहा। जिन जगहों से समर्थक या कार्यकर्ता नहीं पहुंचे वहां मोबाइल पर बात करते हुए अपनी-अपनी स्थति का पता लगाया गया। फीडबैक से कभी आश्वस्त होते तो कभी नहीं भी, फिर कनफर्म करने के लिए दूसरी जगह बात करते दिखे।