बग्वाल मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम अनिल चन्याल ने जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम ने हल्द्वानी देवीधुरा मार्ग,पाटी देवीधुरा मार्ग में पार्किंग का निरीक्षण,बंद नालियों को खोलने, मंदिर परिक्रमा मार्ग, देवीधुरा बाजार के मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। साथ ही रोड़ हुये गढ्ढे को भरने, नालियों को खोलने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिये गये। उसके बाद मंदिर के सदस्यों के साथ मंदिर परिसर में मेले की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, महामंत्री रोशन लमगड़िया, उपाध्यक्ष रमेश राणा,राजू बिष्ट, गिरीश सिंग्वाल, प्रकाश मेहरा, विक्रम कठायत, चंदन सिंह,विशन लमगड़िया, राकेश आदि मौजूद रहे।