टनकपुर। नशामुक्त अभियान के तहत सीओ शिवराज सिंह राणा ने राधेहरी इंटर कॉलेज टनकपुर के छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर नशे से दूर रहने की अपील की। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस ने छात्रों को तमाम जानकारियां दी। यहां प्रभारी एसएचओ बची सिंह बिष्ट ने अध्यनरत विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति का मस्तिष्क, शरीर व सम्पूर्ण जीवन बर्बाद कर देता है। उन्होंने चरस, स्मैक, शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की बिक्री या तस्करी करने वाले लोगों के सम्बंध में तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की।