रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेलड़ी सालाहपुर गांव का एक मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक ने एक युवती के साथ बुरी तरह मारपीट कर उसे घायल कर दिया है । अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मामला छेड़छाड़ का बताया गया है।
आरोप है कि युवक ने पहले युवती पर कमेंट किया था। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ बहुत मारपीट की। फिलहाल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। आपको बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ी सालाहपुर गांव निवासी एक युवती कूड़ा डालने गई थी।