एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन और अभिनेत्री खुशाली कुमार स्टारर ‘धोखा- राउंड द कॉर्नर’ को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली है। पहले दिन फिल्म ने लगभग 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें माधवन और खुशाली के अलावा अपारशक्ति खुराना और दर्शन कुमार नजर आ रहे हैं।
वहीं, एक्टर सनी देओल
और दुलकर सलमान स्टारर थ्रिलर 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' ने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर अच्छी शुरुआत की है। इस
दिन मूवी टिकटों की कीमत केवल 75 रुपये थी। अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद ‘चुप’ सिने प्रेमियों
की दूसरी सबसे पसंदीदा फिल्म बन गई है।
ट्रेड एनालिस्टिस ने कही दूसरी बात
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, आर बाल्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर लगभग
2.60 से 3.20 करोड़ रुपये की
कमाई की है। हालांकि, ट्रेड
एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर शुक्रवार को टिकट की कीमतों में कटौती नहीं की गई
होती तो शायद फिल्म एक
करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार करने के लिए संघर्ष करती। अब जब फिल्म ने दर्शकों को
आकर्षित कर लिया है तो यह बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छा आंकड़ा हासिल कर सकती है।