बागेश्वर- सूरजकुंड स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित बलवंत सिंह गढ़िया मेमोरियल प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता नरेंद्र पैलेस के नाम रही। मंगलवार को हुए फाइनल मुकाबले मेें नरेंद्र पैलेस ने दीप फिजियोथैरेपी की टीम को 26 रनों से हराया। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 50 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। डिग्री कॉलेज मैदान में दोपहर 12 बजे से प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुरू हुआ। नरेंद्र पैलेस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 147 रन बनाए। टीम की ओर से पुरु शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए। दीप की टीम से दीपक और महेश ने सधी हुई गेंदबाजी कर दो-दो विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दीप फिजियोथैरेपी की टीम निर्धारित ओवर में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से सुमित खेतवाल ने एक छोर थामे रखा और वह 32 रन पर नाबाद रहे। बाकी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सके। नरेंद्र पैलेस की तरफ से दीपक बिष्ट ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। इससे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव और नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने फाइनल मैच का शुभारंभ किया। पूरे मैच के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की। इस मौके पर गोमती गढ़िया, दीपक खेतवाल, विजयपाल सिंह मेहता, जगदीश परिहार, मुकुल भाकुनी, गिरीश पंत, प्रेम सिंह हरड़िया, नीमा धपोला, कैलाश राम, महेश खेतवाल आदि थे। फाइनल मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले पुरु शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं प्रतियोगिता में अपने खेल का लोहा मनवाने वाले मनोज खेतवाल को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। हस्त शिल्पकार सुरेश लाल जयसुरिया ने मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी अपनी ओर से भेंट की। गुड्डू मनराल को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और राजू बिष्ट को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया। तो वहीं उभरते हुए खिलाड़ी का पुरस्कार रोहित टाकुली के नाम रहा।